ये हैं भारत की दस सबसे बड़ी कंपनियां, जहाँ नौकरी मिलते ही लाइफ सेट समझो

ये हैं भारत की दस सबसे बड़ी कंपनियां, जहाँ नौकरी मिलते ही लाइफ सेट समझो
Original
 
AwesomeLife
Author
फॉलो करें
अगर आप ऐसेही नए और सच्ची जानकारी पाना चाते है तो प्लीज मत भूलना लाईक, शेयर एंड कमेंट करना| कमेंट कर बताएं कैसा लगा और किस टॉपिक पर आप पोस्ट पड़ना चाते है |


Third party image reference
फोर्ब्स ने दुनिया की २००० सबसे बड़ी और पावरफुल पब्लिक कंपनियों की सूची जारी की है। इनमें ५४ भारतीय कंपनियां भी हैं। लिस्ट में शामिल टॉप १० भारतीय कंपनियों पर एक नज़र...


Third party image reference
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)<br> मुकेश अंबानी ने नेतृत्व वाली आरआईएल भारत की सबसे बड़ी और पावरफुल पब्लिक कंपनी है। दुनिया भर की 2000 कंपनियों में इसका नंबर 135 है। इसकी मार्केट वैल्यू 50.9 बिलियन डॉलर है।


Third party image reference
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)<br> भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को देश की दूसरी सबसे बड़ी और पावरफुल कंपनी का दर्जा मिला है। एसबीआई की मार्केट वैल्यू 23.6 बिलियन डॉलर बताई गई है। दुनिया भर की कंपनियों में इसका नंबर 155वां है।


Third party image reference
ऑइल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC)<br> ओएनजीसी को दुनिया भर की बड़ी और पावरफुल कंपनियों में 176वें रखा गया है।


Third party image reference
आईसीआईसीआई बैंक<br> भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई को भारत की चौथी सबसे बड़ी पब्लिक कंपनी माना गया है। दुनिया में इसका नंबर 304 है।


Third party image reference
टाटा मोटर्स<br> टाटा मोटर्स को दुनिया भर की बड़ी और पावरफुल कंपनियों में 332वें नंबर पर रखा गया है।


Third party image reference
इंडियन ऑइल (IOC)<br> इंडियन ऑइल को दुनिया भर की बड़ी और पावरफुल कंपनियों में नंबर 416 पर रखा गया है।


Third party image reference
एचडीएफसी बैंक<br> हाउसिंग डिवेलपमेंट फाइनैंस कॉर्पोरेशन बैंक यानी HDFC बैंक दुनिया भर की बड़ी और पावरफुल कंपनियों में 422 नंबर पर है।


Third party image reference
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)<br> दुनिया भर की बड़ी और पावरफुल कंपनियों में 422वें नंबर पर कोल इंडिया लिमिटेड है।


Third party image reference
लारसन ऐंड टूब्रो (L&T)<br> इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एल ऐंड टी भारत में 9वें और दुनिया भर में 500वें नंबर पर है।


Third party image reference
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)<br> टीसीएस भारत की टॉप टेन पावरफुल कंपनियों में शामिल है। दुनिया में इसका स्थान 543वां है।

उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारी चैनल को फॉलो करले , साथ ही साथ आप हमें फेसबुक, ट्विटर, और यूट्यूब पर भी फॉलो कीजिये, धन्यवाद|

Subscribe to receive free email updates:

0 Response to "ये हैं भारत की दस सबसे बड़ी कंपनियां, जहाँ नौकरी मिलते ही लाइफ सेट समझो"

Post a Comment

Aadhar card lon yojana kyahe or Aadhar card se lon kese le puri jankari

Aadhar card lon yojana kyahe or Aadhar card se lon kese le puri jankari Relve group D ki badi jankari mate click kriye        Hello...