दिनदिन में एक बार किडनी की सफाई करना बहुत जरूरी होता है ये रहा सबसे आसान तरीका

दिनदिन में एक बार किडनी की सफाई करना बहुत जरूरी होता है ये रहा सबसे आसान तरीका
Original
 
health suman
Author
फॉलो करें

Third party image reference
प्रिय पाठको आप सभी जानते होंगे किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक अंग है. किडनी हमारे शरीर का खून का शुद्धिकरण के अलावा पानी ,रक्तचाप और कैल्शियम पर भी नियंत्रण करने का जरूरी काम करती है. वैसे तो किडनी खून को फिल्टर करके विषैले तत्वों को बाहर निकालती है. लेकिन फिर भी कुछ तत्व किडनी में फंसे रह जाते हैं, और जमा होते रहते हैं.जिसके कारण हमें भविष्य में दिक्कत आ सकती है. इसलिए आज की जानकारी में हम आपको किडनी की सफाई करने का जबरदस्त तरीका बताएं.


Third party image reference
किडनी की सफाई न रहने के लक्षण,

सर्दी और जुकाम जैसी समस्या बार बार होना,अनावश्यक खुजली बार बार होना,मुंह में बदबू आना,थकान और कमजोरी होना,पीठ दर्द और सांस लेने में दिक्कत होना आदी.

पानी का करें ज्यादा से ज्यादा सेवन,किडनी की सफाई के लिए रोजाना सुबह उठते ही एक से डेढ़ लीटर पानी रोज पीना चाहिए. अगर इस पानी को गुनगुना करके पीते हो तो यह किडनी के लिए रामबाण उपाय है. इससे किडनी पूरी तरह से साफ हो जाती है.

प्रकृति की मदद लें,सुबह के समय ताजी हवा में खुलकर सांस लेने से भी आपकी किडनी स्वस्थ रहती है.और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें ऐसा करने से किडनी की एक्सरसाइज होती है.

अच्छी नींद लें,रात को सोते समय हमारे शरीर के ज्यादातर अंग भी सो जाते हैं. जिससे किडनी अपने काम करने की स्पीड को बढ़ा देती है. और हमारे खून को ज्यादा अच्छे से साफ कर पाती है. अगर हम रात को अच्छी नींद लेंगे तो किडनी को खून सफाई करते समय ज्यादा परेशानी नहीं होगी. इस दौरान इससे गंदगी आसानी से बाहर निकल जाएगी.

खाने में इन चीजों का जरूर करें सेवन,अगर आपको यह महसूस हो रहा है कि आपकी किडनी कमजोर या अस्वस्थ है. तो आप अंगूर,धनिया,अदरक,अजवाइन और दही का सेवन रोजाना करें. ताकि आपकी किडनी स्वस्थ रह सके. में एक बार किडनी की सफाई करना बहुत जरूरी होता है ये रहा सबसे आसान तरीका
Original
 
health suman
Author
फॉलो करें

Third party image reference
प्रिय पाठको आप सभी जानते होंगे किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक अंग है. किडनी हमारे शरीर का खून का शुद्धिकरण के अलावा पानी ,रक्तचाप और कैल्शियम पर भी नियंत्रण करने का जरूरी काम करती है. वैसे तो किडनी खून को फिल्टर करके विषैले तत्वों को बाहर निकालती है. लेकिन फिर भी कुछ तत्व किडनी में फंसे रह जाते हैं, और जमा होते रहते हैं.जिसके कारण हमें भविष्य में दिक्कत आ सकती है. इसलिए आज की जानकारी में हम आपको किडनी की सफाई करने का जबरदस्त तरीका बताएं.


Third party image reference
किडनी की सफाई न रहने के लक्षण,

सर्दी और जुकाम जैसी समस्या बार बार होना,अनावश्यक खुजली बार बार होना,मुंह में बदबू आना,थकान और कमजोरी होना,पीठ दर्द और सांस लेने में दिक्कत होना आदी.

पानी का करें ज्यादा से ज्यादा सेवन,किडनी की सफाई के लिए रोजाना सुबह उठते ही एक से डेढ़ लीटर पानी रोज पीना चाहिए. अगर इस पानी को गुनगुना करके पीते हो तो यह किडनी के लिए रामबाण उपाय है. इससे किडनी पूरी तरह से साफ हो जाती है.

प्रकृति की मदद लें,सुबह के समय ताजी हवा में खुलकर सांस लेने से भी आपकी किडनी स्वस्थ रहती है.और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें ऐसा करने से किडनी की एक्सरसाइज होती है.

अच्छी नींद लें,रात को सोते समय हमारे शरीर के ज्यादातर अंग भी सो जाते हैं. जिससे किडनी अपने काम करने की स्पीड को बढ़ा देती है. और हमारे खून को ज्यादा अच्छे से साफ कर पाती है. अगर हम रात को अच्छी नींद लेंगे तो किडनी को खून सफाई करते समय ज्यादा परेशानी नहीं होगी. इस दौरान इससे गंदगी आसानी से बाहर निकल जाएगी.

खाने में इन चीजों का जरूर करें सेवन,अगर आपको यह महसूस हो रहा है कि आपकी किडनी कमजोर या अस्वस्थ है. तो आप अंगूर,धनिया,अदरक,अजवाइन और दही का सेवन रोजाना करें. ताकि आपकी किडनी स्वस्थ रह सके.

Subscribe to receive free email updates:

0 Response to "दिनदिन में एक बार किडनी की सफाई करना बहुत जरूरी होता है ये रहा सबसे आसान तरीका"

Post a Comment

Aadhar card lon yojana kyahe or Aadhar card se lon kese le puri jankari

Aadhar card lon yojana kyahe or Aadhar card se lon kese le puri jankari Relve group D ki badi jankari mate click kriye        Hello...